Connect with us

Crime

वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, 7 बोटा कीमती साखू बरामद, प्रधान आरा मशीन सीज

Published

on

संतकबीरनगर/वन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन जिलों की संयुक्त वन विभाग टीम ने रविवार देर रात खलीलाबाद के मोहद्दीनपुर में संचालित प्रधान आरा मशीन पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान टीम ने आरा मशीन के अंदर से 7 बोटा कीमती साखू (सरकारी लकड़ी) बरामद की और मौके पर ही मशीन को सील कर दिया।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैंपियरगंज रेंज क्षेत्र से हरे साखू की लकड़ी को काटकर एक वाहन में भरकर खलीलाबाद के प्रधान आरा मशीन पर लाए जाने की सूचना वन विभाग को पहले ही मिल चुकी थी। इसी आधार पर टीम ने पूरी घेराबंदी की तैयारी की। जैसे ही अवैध लकड़ी आरा मशीन में उतारी गई, संयुक्त टीम ने दबिश देकर पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

इस छापेमारी में गोरखपुर, कैंपियरगंज और संतकबीरनगर वन विभाग की टीमें शामिल थीं। कार्रवाई का नेतृत्व उप क्षेत्रीय वन अधिकारी राजकुमार ने किया। टीम में आकाश कनौजिया, दीपक गुप्ता, संतकबीरनगर से विनोद यादव वन दरोगा, आशीष त्रिपाठी, प्रदीप कुमार साहू, शशि भूषण शर्मा सहित कई वन रक्षक शामिल रहे। संयुक्त टीम की उपस्थिति और त्वरित कार्रवाई ने वन माफियाओं को सकते में डाल दिया।

संतकबीरनगर के डीएफओ हरकेश नारायण यादव ने बताया कि प्रधान आरा मशीन के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। कई बार स्थानीय लोगों और गुप्त सूत्रों ने अवैध लकड़ी तस्करी की जानकारी दी, लेकिन ठोस सबूतों के अभाव में कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। रविवार रात की छापेमारी ने उन सभी शिकायतों को सही साबित कर दिया।

डीएफओ यादव ने कहा कि “यह गंभीर अपराध है। आरा मशीन को सीज कर दिया गया है और इसके पंजीकरण को रद्द करने की कार्यवाही जल्द की जाएगी।” उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध लकड़ी तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

वन विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से साखू और अन्य सरकारी लकड़ियों की तस्करी हो रही थी, जिससे न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान हो रहा था बल्कि वन्यजीव और पर्यावरण पर भी खतरा बढ़ रहा था।

विशेषज्ञों के अनुसार, साखू की लकड़ी अत्यंत मूल्यवान मानी जाती है और इसका अवैध व्यापार बड़े पैमाने पर हो रहा है। सरकार और वन विभाग लगातार इस पर नियंत्रण की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन संगठित गिरोह चोरी-छिपे इस धंधे को अंजाम देते रहते हैं।

इस कार्रवाई के बाद वन विभाग ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध लकड़ी तस्करी पर अब कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। तीन जिलों की टीम की संयुक्त कार्यवाही ने यह भी साबित कर दिया है कि विभाग गंभीरता से इस अवैध धंधे को खत्म करने के लिए रणनीति बना रहा है।

वही इस संबंध में जब डीएफओ गोरखपुर विकास यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस आरा मशीन के खिलाफ कीमती लकड़ी बरामद की गई है। वह संतकबीरनगर जिले का जबकि मौके पर बरामद गाड़ी पीपीगंज थाना क्षेत्र का है दोनों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही के लिए संतकबीरनगर के अधिकारियों को लिखा गया है। अगर इसमें कोई सरकारी कर्मचारी भी शामिल होगा तो उसे भी बक्शा नहीं जाएगा। उसके विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही की जाएगी। आगे उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में और भी विशेष अभियान चलाए जाएंगे। साथ ही, जिन आरा मशीनों पर अवैध गतिविधियों का संदेह है, वहां भी छापेमारी की जाएगी।

प्रधान आरा मशीन पर हुई इस बड़ी कार्रवाई की चर्चा पूरे संतकबीरनगर और आसपास के जिलों में हो रही है। लोगों का मानना है कि यदि इसी तरह लगातार सख्त कार्रवाई होती रही तो अवैध लकड़ी माफियाओं पर रोक लगाई जा सकेगी और जंगलों को बचाया जा सकेगा।

Crime

पीपीगंज पुलिस को बड़ी सफलता, वाहन चोरी के मामले में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

Published

on

By

गोरखपुर/जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने नयनसर निर्माणाधीन बाईपास के पास 9 जुलाई की रात 12:15 बजे घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान तनिष्क पाण्डेय (उम्र 19 वर्ष) और नितिन गौड़ (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है, और दोनों अभियुक्तों की पहचान पचगांवा, थाना पीपीगंज के निवासी के रूप में हुई हैं। साथ ही एक नाबालिग को भी वाहन चोरी में संलिप्त पाए जाने पर हिरासत में लिया गया है।

पुलिस टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल (UP53EF5270) बरामद की है, जिसे 10 जून 2025 को आशु शर्मा के घर के बाहर से चोरी किया गया था। इस संबंध में मुकदमा संख्या 234/2025 के तहत बीएनएस की धारा 303(2), 317(2), 317(4), 317(5), 338, 336(3), 340(2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

जांच के दौरान सामने आया कि नितिन गौड़ और तनिष्क पाण्डेय आदतन अपराधी हैं। नितिन गौड़ पर पांच और तनिष्क पाण्डेय पर दो आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। बाल अपचारी के खिलाफ भी पांच मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं, जो उसकी आपराधिक प्रवृत्ति को दर्शाते हैं।

इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गौरव तिवारी, उपनिरीक्षक मनीष राज, कांस्टेबल अजीत कुमार यादव, सत्यवीर सिंह, अमरनाथ यादव और उमेश सिंह शामिल रहे। टीम की सतर्कता और रणनीतिक कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल पर करारा प्रहार हुआ है।

पीपीगंज क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं से लोग परेशान थे। इन गिरफ्तारीयों के बाद स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली की सराहना की है। लोगों को उम्मीद है कि आगे भी ऐसे ही सख्त कदम उठाकर क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जाएगा।

Continue Reading

Crime

सड़क निर्माण को लेकर प्रधान प्रतिनिधि से दबंगों ने की मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Published

on

By

गोरखपुर जिले के विकास खंड भरोहिया के सरहरी गांव में गुरुवार को सड़क निर्माण के दौरान प्रधान प्रतिनिधि मोतीलाल गुप्ता के साथ मारपीट की घटना सामने आई। घटना के बाद गुलरिहा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रधान प्रतिनिधि मोतीलाल गुप्ता ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि वह गांव में नया सड़क बनवा रहे थे, जब कुछ लोगों ने नाली निर्माण की मांग करते हुए दबाव बनाना शुरू किया। गुप्ता ने उन्हें समझाया कि पहले सड़क बनवाने दीजिए, फिर नाली का निर्माण किया जाएगा। लेकिन यह बात आरोपितों को समझ में नहीं आई, और वे उग्र हो गए। इसके बाद आरोपितों ने मोतीलाल गुप्ता पर लात-मुक्कों और घुसों से हमला कर दिया। इस हमले के दौरान कुछ ग्रामीण महिलाएं जो बीच बचाव कर थी दबंगों ने उनको भी मारा पीटा, जिससे विवाद और बढ़ गया।

घटना के बाद, गुलरिहा थाना पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर बीएनएस की धारा 115(2), 351(3), 352,191(2), 333 की विभिन्न धाराओं के तहत सुनील सिंह, मनोज सिंह, नीलेश, अंशु और दो – तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना सड़क निर्माण को लेकर उत्पन्न विवाद के कारण हुई। गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए सतर्क है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल बना दिया है। लोगों की चिंता इस बात को लेकर है कि इस प्रकार के विवाद भविष्य में और न बढ़ें। पुलिस प्रशासन ने मामले को प्राथमिकता देते हुए जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है, ताकि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके और गांव में शांति कायम हो सके।

गांव के कुछ लोग यह भी आरोप लगा रहे हैं कि गांव के विकास कार्यों से कुछ लोगों को जलन हो रही है। जिससे यह विवाद उत्पन्न हुआ, उनको गांव के विकास से कुछ लेना देना नहीं है। उनका कम केवल विकास के कार्यों में रुकावट उत्पन्न करना है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है और स्थिति को कब तक सामान्य करती है।

Continue Reading

Crime

आनंद नगर जीआरपी ने यात्री को लौटाया खोया हुआ समान

Published

on

By

गोरखपुर आनंद नगर रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री की आभूषणों से भरा बैग छूट गया। सूचना पर तैनात जीआरपी की टीम ने यात्री का खोया हुआ सोने का आभूषण और नकदी बरामद कर उसे वापस किया है।

आवेदिका नाजिरा खातून पत्नी अब्दुल रशीद निवासी करमहा चौराहा थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज, बढ़नी जाने वाली ट्रेन में चढ़ते समय अपना बैग प्लेटफॉर्म पर ही भूल गई थीं। बैग में सोने के आभूषण और लगभग 2900 रुपये की नकदी थी।
सूचना मिलते ही जीआरपी प्रभारी निरीक्षक आदित्य सिंह व हेड कांस्टेबल बृजेश यादव, सुनील त्रिपाठी, काली प्रसाद यादव, देवेंद्र यादव ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बैग को बरामद किया और आवेदिका को सुरक्षित रूप से सौंप दिया। आवेदिका ने जीआरपी की इस सराहनीय पहल की खूब प्रशंसा की।

Continue Reading

Trending

Copyright © 2017 Zox News Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.