General
सिद्धार्थनगर में होली के दिन हाई अलर्ट मोड में रहेंगी 108/102 एम्बुलेंस

आर एम अनिमेश सिंह ने सभी ईएमटी पायलट ईएमई पीएम को दी होली की हार्दिक शुभकामनाएं
सिद्धार्थनगर/ जिले में आर एम अनिमेश सिंह ने जिले के प्रोग्राम मैनेजर विष्णु शंकर ईएमई अजहर सैय्यद व चन्द्रशेखर वर्मा व सभी ईएमटी पायलट व सभी कर्मचारियों को विशेष सावधानियां बरतने के दिए कड़े निर्देश।
24×7 दिन उपलब्ध रहती है 108/102 एम्बुलेंस
सभी एम्बुलेंस कर्मियों को अपनी शिफ्ट के दौरान सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार रहना होगा।
संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष तौर पर तैनात रहेगी 108 एम्बुलेंस– होली के दौरान सड़क दुर्घटनाओं और अन्य मेडिकल आपात स्थितियों की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए संवेदनशील क्षेत्रों में अधिक 108 एम्बुलेंस तैनात रहेगी।
शराब या नशे से बचें एम्बुलेंस कर्मी– EMT और पायलट और मेडिकल स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गये हैं कि वे ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें।
मारपीट व सड़क दुघर्टना में अपने व दूसरों की सुरक्षा का रखें ख्याल– कई बार होली के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को असामाजिक तत्वों से खतरा हो सकता है, अधिकतर सड़क दुघर्टनाये होती है इसलिए ईएमटी को पहले से ही सुरक्षा के विशेष इंतजाम कर लेना होगा।
वाहन और उपकरणों की जांच सुनिश्चित करें ईएमटी–ईएमटी यह सुनिश्चित करना है कि सभी एम्बुलेंस ठीक से काम कर रही हों और उनमें जरूरी दवाइयां व उपकरण मौजूद हों।
आर एम अनिमेश सिंह ने जिले के सभी पीएम ईएमई को निर्देशित किया है कि उनके सर्किल क्षेत्र में सभी एम्बुलेंस होली के दिन विशेष तौर पर अलर्ट मोड में रहेंगी किसी भी आपातकालीन स्थिति में ईएमटी अपने कर्तव्यों पर कोई लापरवाही न बरतें जो भी ईएमटी पायलट आन ड्यूटी रहे वे लोग विशेष तौर पर अलर्ट मोड में रहे।
पीएम विष्णु शंकर ने दोनों ईएमई को होली के दिन विशेष तौर पर निगरानी रखने व हर एक पल की जानकारी रखना सुनिश्चित करना होगा। सभी ईएमटी पायलट आन ड्यूटी आफ ड्यूटी होली के दिन अलर्ट रहेंगे। आवश्यकता पड़ने पर आफ ड्यूटी ईएमटी पायलट को भी ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है। इस लिए विशेष तौर पर सभी ईएमटी पायलट अलर्ट रहे।
General
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, युवती लगा रही न्याय की गुहार, पुलिस पर पक्षपात का आरोप

गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र की एक युवती इन दिनों न्याय की तलाश में दर-दर भटक रही है, लेकिन उसे न तो प्रेमी से इंसाफ मिल रहा है और न ही पुलिस से सहयोग। युवती ने आरोप लगाया है कि उसके प्रेमी ने शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक शारीरिक शोषण किया और जब वह उसके घर पहुंची तो ससुराल वालों ने उसे जबरन घर से निकाल दिया।
सूत्रों के अनुसार, पीपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक वर्ष 2015 से ही उसी गांव की एक लड़की से प्रेम करता था। इस दौरान युवक ने शादी का वादा कर लड़की से कई बार शारीरिक संबंध बनाए। युवती के अनुसार, वह कई बार गर्भवती हुई लेकिन युवक ने उसे जबरन दवाएं खिलाकर गर्भपात करवाया।
जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने चिलुआताल थाना क्षेत्र के महेसरा मंदिर में उससे शादी कर ली। लेकिन यह शादी भी सिर्फ दिखावा निकली। शादी के बाद जब युवती ससुराल पहुंची तो उसकी सास और ननद ने उसे घर में घुसने नहीं दिया और उसे जबरन घर से निकाल दिया। इसके बाद युवक के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी।
युवती ने मीडिया से बातचीत में पीपीगंज पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उसका कहना है कि पुलिस उसे लगातार समझौता करने का दबाव बना रही है। उसे कहा जा रहा है कि कुछ रुपये लेकर दूसरी शादी कर ले और बीते दिनों को भूल जाए। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने लड़के के परिवार से पैसे लेकर निष्पक्ष कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है।
अपनी पीड़ा बताते हुए युवती ने कहा, “अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं अपनी जान दे दूंगी और इसके लिए पीपीगंज पुलिस और लड़के का परिवार जिम्मेदार होगा।” यह बयान एक गंभीर चिंता का विषय है जो न सिर्फ समाज में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाता है बल्कि पुलिस की भूमिका पर भी प्रश्नचिह्न लगाता है।
जब इस संबंध में कैंपियरगंज क्षेत्राधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा, “मामला मेरे संज्ञान में नहीं था। लेकिन अब मुझे जानकारी मिली है, तो मैं यह आश्वस्त करता हूं कि युवती के साथ अन्याय नहीं होगा। दोषी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को न्याय मिलेगा।”
General
पीपीगंज नगर पंचायत में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, जिम्मेदारों पर उठे रहे सवाल

गोरखपुर जिले के नगर पंचायत पीपीगंज में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां के निर्माणाधीन नगर पंचायत कार्यालय परिसर में लगा राष्ट्रीय तिरंगा झंडा कई दिनों से फटा हुआ है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की नजर इस पर नहीं पड़ी है। तेज हवा के चलते झंडा फट गया है, जिससे देश के सम्मान का प्रतीक तिरंगा अपमानित हो रहा है।
पीपीगंज की खबर यह भी उजागर करती है कि जहां देश में पहलगाम आतंकी हमले के बाद हर नागरिक देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत है, वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत पीपीगंज के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से मुँह मोड़ रहे हैं। तिरंगे झंडे का अपमान भारतीय कानून के तहत राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है, फिर भी कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही।
स्थानीय नागरिकों में इस घटना को लेकर भारी रोष है। लोगों का कहना है कि अगर कोई आम नागरिक तिरंगे का अपमान करे, तो उस पर त्वरित कार्रवाई होती है, लेकिन यहां सरकारी लापरवाही को नजरअंदाज किया जा रहा है।
इस संबंध में जब अधिशाषी अधिकारी आञ्जनेय मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं यदि ऐसा है तो उसे तत्काल उतरवाकर रखा जाएगा और उसकी जगह पर दूसरे तिरंगे झंडे को लगाया जाएगा। अभी कुछ दिनों पूर्व में भी तिरंगा झंडा तेज हवा के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे बदलवाकर नया झंडा लगाया गया था।
General
गोरखपुर में किसानों के लिए स्वरोजगार की नई राह, व्यवसायिक भेड़ बकरी पालन पर प्रशिक्षण संपन्न

गोरखपुर/ महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, चौक माफी (पीपीगंज) में व्यावसायिक भेड़ एवं बकरी पालन पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह रोजगारपरक बकरी पालन प्रशिक्षण विशेष रूप से भूमिहीन किसानों, महिलाओं और नवयुवकों के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ, जो कम लागत में अधिक लाभ कमाने का इच्छुक हैं।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य बकरी पालन व्यवसाय को एक स्थायी और लाभदायक स्वरोजगार के रूप में स्थापित करना था। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विवेक प्रताप सिंह ने बताया कि बकरी पालन कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाला व्यवसाय है और छोटे व सीमांत किसानों के लिए यह आजीविका का सशक्त साधन बन सकता है।
डॉ. सिंह ने बताया कि यदि सही मार्गदर्शन मिले तो कम जगह में भी व्यावसायिक बकरी पालन शुरू किया जा सकता है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को बकरी पालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे कि नस्ल चयन, आहार प्रबंधन, स्वास्थ्य देखभाल और बाजार की मांग के अनुरूप उत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि बकरी की नस्लों का चयन करते समय इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि पालन का उद्देश्य दूध उत्पादन, मांस उत्पादन या दोनों है। भारत में उपयुक्त नस्लों जैसे जमुनापारी, बीटल, बारबरी, सिरोही आदि की चर्चा की गई। साथ ही, यह भी बताया गया कि नस्ल का चुनाव स्थानीय जलवायु के अनुकूल होना चाहिए।
आहार प्रबंधन पर विशेष जोर दिया गया। बकरियों के आयु वर्ग के अनुसार पोषण देना आवश्यक है। डॉ. सिंह ने बताया कि हरा चारा प्रबंधन और साइलेंज निर्माण जैसे उपायों से चारा पर होने वाले खर्च को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
बकरी पालन में जोखिम को कम करने के लिए सही प्रबंधन अनिवार्य है। इसमें नियमित टीकाकरण, साफ-सफाई, बीमारियों की पहचान और उपचार जैसी बातें शामिल हैं। बकरियों का व्यक्तिगत रिकॉर्ड रखना, जैसे आयु, वजन, टीकाकरण की तारीखें और प्रजनन की जानकारी, पालन को व्यवस्थित बनाने में सहायक होता है।
प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को अनुभवी बकरी पालक गयासुद्दीन सिद्दीकी के फार्म का भ्रमण कराया गया। उन्होंने बकरी पालन के सफल प्रयोगात्मक अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे उन्होंने इस व्यवसाय से अच्छा लाभ कमाया। उन्होंने बकरी पालन की बारीकियों और व्यावहारिक चुनौतियों के बारे में भी विस्तार से बताया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार सिंह ने बकरी पालन से आय सृजन की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यदि किसान सही तरीके से पालन करें तो यह लघु उद्यम एक लाखों की आय देने वाला व्यवसाय बन सकता है।
डॉ. अजीत कुमार श्रीवास्तव (उद्यान विशेषज्ञ) ने बकरियों के स्वास्थ्य से जुड़े घरेलू उपचार और देखभाल के पारंपरिक उपाय बताए, जो विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से अपनाए जा सकते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर कुल 40 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में केंद्र के डॉ. संदीप प्रकाश उपाध्याय, डॉ. अवनीश कुमार सिंह, डॉ. श्वेता सिंह, गौरव सिंह, जितेंद्र सिंह और शुभम पाण्डेय की सक्रिय भागीदारी रही।
-
Breaking2 months ago
35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, परिजनों में शोक की लहर
-
General4 months ago
पीपीगंज में थाने की गाड़ी के टक्कर से युवक की मौत: पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल
-
Breaking2 months ago
रंजिश में चाकू से युवक पर किया हमला, युवक की हालत गंभीर
-
Education4 weeks ago
बापू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने लगाया गंभीर आरोप
-
General4 months ago
अधीक्षण अभियंता डीके सिंह द्वारा विद्युत वितरण खंड कैंपियरगंज का निरीक्षण और ओटीएस योजना पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा
-
Breaking4 months ago
पुष्पक एक्सप्रेस हादसे पर सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ का बयान: चेन पुलिंग की वजह का नहीं पता
-
General4 weeks ago
सामुदायिक अस्पतालों के डाक्टर मालामाल, मरीज बाहर की दवा खरीदते-खरीदते हुए बेहाल
-
General1 week ago
पीपीगंज नगर पंचायत में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, जिम्मेदारों पर उठे रहे सवाल