General
गोरखपुर में 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
गोरखपुर/पीपीगंज ग्राम पंचायत बगहीभारी, विकास खंड भरोहिया, तहसील कैम्पियरगंज में कौशल सुधार प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत 6 सितंबर से हुई। इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र, खजनी गोरखपुर द्वारा किया गया है। शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य वार्ड संख्या 15 भरोहिया, सरोज देवी ने फीता काटकर किया।

शिविर की शुरुआत में जिला पंचायत सदस्य सरोज देवी का स्वागत परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी गोरखपुर मंडल आर.के. श्रीवास्तव ने अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीवास्तव का स्वागत खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र खजनी के पूर्व प्राचार्य शिवजी कुंवर ने माल्यार्पण कर किया।

कार्यक्रम में मौजूद करीब 50 प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य सरोज देवी ने कहा कि सरकार चाहती है कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं और बेटियां स्वरोजगार से जुड़ें और आत्मनिर्भर बनें।

उन्होंने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग से महिलाएं आसानी से 1 से 2 लाख रुपये तक का ऋण प्राप्त कर सकती हैं। इतना ही नहीं, इसमें 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी दी जाती है। सरोज देवी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महिलाओं की भूमिका अहम है और अब समय आ गया है कि गांव की बेटियां भी इस अभियान से जुड़ें।
शिविर के संचालनकर्ता शिवेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दो बैच चलाए जाएंगे।
- एक बैच में एससीएसपी सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- दूसरे बैच में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कराया जाएगा।
प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त करने और अपना व्यवसाय शुरू करने में मदद मिलेगी।
शिविर में मौजूद प्रशिक्षार्थियों को प्रधानमंत्री ग्राम उद्योग रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग रोजगार योजना की भी विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि ये योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं।
कार्यक्रम में मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र खजनी गोरखपुर की ओर से शिवजी कुंवर, शिवेंद्र सिंह समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर प्रतिभागियों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
गोरखपुर के ग्रामीण अंचल में शुरू हुआ यह कौशल सुधार प्रशिक्षण शिविर महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस पहल से न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, बल्कि महिलाएं भी स्वरोजगार की राह पर आगे बढ़कर समाज के लिए प्रेरणा बनेंगी।
General
विश्व मानवाधिकार दिवस पर PGVS की उत्थान फेलोशिप ने चलाया जागरूकता अभियान
गोरखपुर/पूर्वांचल ग्रामीण विकास संस्थान (PGVS) गोरखपुर द्वारा संचालित उत्थान फेलोशिप कार्यक्रम के तहत 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जनपद के पाँच विकासखंडों की चयनित ग्राम पंचायतों में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समुदाय को मानवाधिकारों की सुरक्षा, संवैधानिक मूल्यों के महत्व, तथा सामाजिक न्याय और समानता की अवधारणा से जोड़ते हुए एक संवेदनशील और समावेशी समाज का निर्माण करना है।

उत्थान फेलोज़ ने अपने-अपने क्षेत्रों में कई प्रभावी गतिविधियाँ संचालित कीं। इनमें गोष्ठी, समूह संवाद, पोस्टर प्रदर्शन, बालसभा, महिलाओं और किशोरियों से चर्चा, विद्यालयों में मानवाधिकार विषय पर बच्चों के साथ वार्ता, सेवादाताओं की बैठक और युवाओं की कार्यशाला जैसे कार्यक्रम शामिल रहे। इन गतिविधियों ने समुदाय के विभिन्न वर्गों में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जनपद के विभिन्न विकासखंडों में उत्थान फेलोज़ ने जिनमें जंगल कौड़िया ब्लॉक में जितेंद्र सिंह, बांसगांव ब्लॉक (पूरासपार) में चंचल जायसवाल, भरोहिया क्षेत्र (साखी व राखूखोर) में सीमा पांडेय एवं चरगांवा ब्लॉक कार्यालय में अर्पिता यादव और पिपराइच ब्लॉक में धनंजय सिंह व संध्या त्रिपाठी द्वारा अलग-अलग विषयों पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इन फेलोज़ ने मानवाधिकारों से जुड़े प्रमुख मुद्दों जैसे महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा, शिक्षा का अधिकार, लैंगिक समानता, सामाजिक न्याय आदि विषयों पर समुदाय के साथ सार्थक वार्ता की। साथ ही, विभिन्न ग्राम पंचायतों में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन कराया गया, जिससे नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों की समझ को मजबूत किया जा सके।
PGVS का कहना है कि मानवाधिकारों की सुरक्षा सिर्फ सरकारी संस्थाओं की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समुदाय की भागीदारी और जागरूकता भी उतनी ही आवश्यक है। विश्व मानवाधिकार दिवस समाज को यह याद दिलाता है कि हर व्यक्ति जाति, धर्म, वर्ग या लिंग के भेदभाव से परे सम्मान, स्वतंत्रता, सुरक्षा, समानता और न्याय का अधिकारी है।
General
स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट की आड़ में कैंपियरगंज क्षेत्र में होता, जिस्म फरोशी का धंधा
गोरखपुर के कैंपियरगंज में स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट की आड़ में देह व्यापार का बड़ा मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन और स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्र में कई स्पा सेंटर और होटल लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त बताए जाते रहे हैं, लेकिन प्रशासन की कथित मौन स्वीकृति के कारण इन पर प्रभावी कार्रवाई न होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।
रामचौरा स्थित ग्रीन स्पा सेंटर एंड रेस्टोरेंट के पीछे मौजूद अनिल सहानी के खेत में बड़ी तादाद में प्रयोग किए गए कंडोम मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में खेत के विभिन्न हिस्सों में बिखरे पड़े कंडोम साफ दिखाई दे रहे हैं। इस घटनाक्रम ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और स्थानीय किसानों ने इसे गंभीर सामाजिक समस्या बताया है।
आपको बता दे कि कुछ दिनों पूर्व में कैंपियरगंज क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में नाबालिग लड़की के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद तत्कालीन सीओ विवेक तिवारी के सख्त रवैए के कारण सभी रेस्टोरेंट की गहनता से छानबीन की गई और उनके अवैध कमरों को ध्वस्त करा दिया गया था और उन्हें सख्त हिदायत दी गई थी कि कोई भी अनैतिक कार्य नहीं होने चाहिए। जब तक सीओ विवेक तिवारी रहे तब तक इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लगी रही लेकिन सीओ के स्थानांतरण होने के बाद देह व्यापार के धंधेबाजों ने पुनः अपनी दुकान खोल ली। जिसका जीता जागता उदाहरण रेस्टोरेंट के पीछे खेतों में प्रयोग किया हुआ कंडोम का बड़ी मात्रा में मिलना दिखाता है कि जिस्म के बाजार पुनः सज चुके है।
कई किसानों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने स्पा सेंटर के पीछे संदिग्ध गतिविधियाँ देखी हों। किसानों का आरोप है कि स्पा सेंटर की आड़ में बड़े पैमाने पर देह व्यापार का धंधा चलता है, और यही कारण है कि खेत में इतना बड़ा मात्रा में प्रयोग हुआ कंडोम पाया गया है।
किसानों ने पुलिस पर मिलीभगत और संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोटी रकम लेकर इस अवैध धंधे को खुली छूट दी जाती है, जिससे क्षेत्र का सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है।
किसानों ने उप-जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत किया। वही एसडीएम ने पूरे मामले की जांच कर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि यदि वीडियो और किसानों के आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित स्पा सेंटर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गांव के लोगों का कहना है कि देह व्यापार के कारण क्षेत्र में अपराध और असामाजिक तत्वों की गतिविधियाँ बढ़ रही हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर व्यापक शिकायत करेंगे और बड़े स्तर पर आंदोलन भी कर सकते हैं।
General
कैंपियरगंज क्षेत्र में मेडिकल जांच टीम की कार्रवाई से मेडिकल माफियाओं में हड़कंप
गोरखपुर/कैंपियरगंज में लखनऊ से आई उच्चस्तरीय मेडिकल जांच टीम ने कैंपियरगंज सीएचसी क्षेत्र में गुरुवार को व्यापक औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया। टीम ने क्षेत्र के विभिन्न पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सेंटर, मेडिकल स्टोर और निजी अस्पतालों की गतिविधियों की गहन जांच की।
सूत्रों के अनुसार जांच अभियान के दौरान टीम ने ओम पैथोलॉजी सेंटर, रमा अल्ट्रासाउंड सेंटर, बंगाली मेडिकल स्टोर, मोदीगंज स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर, और एक हड्डी संबंधित अस्पताल सहित कुल 16 संस्थानों की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद इन सभी 16 प्रतिष्ठानों को अनियमितताओं और आवश्यक दस्तावेजों की कमी के आधार पर “नोटिस जारी” किए गए।
मेडिकल जांच टीम ने संबंधित सभी संस्थानों से एक सप्ताह के भीतर अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। टीम का कहना है कि क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक थी। यदि संबंधित प्रतिष्ठान निर्धारित समय सीमा के भीतर संतोषजनक जवाब देने में असमर्थ रहते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जा सकती है।
गौरतलब है कि हाल के महीनों में ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल संस्थानों द्वारा नियमों के उल्लंघन और बिना अनुमति जांच चलाने की शिकायतें बढ़ रही थीं। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर विशेष निरीक्षण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोगों में उम्मीद जगी है कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और मरीजों को सही सुविधाएं मिल सकेंगी।
स्थानीय निवासियों ने मेडिकल जांच टीम की इस कार्रवाई को “सकारात्मक कदम” बताया और उम्मीद जताई कि इससे अवैध और नियम विरुद्ध चिकित्सा गतिविधियों पर रोक लगेगी।
यह निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि हर स्वास्थ्य केंद्र और निजी मेडिकल संस्था नियमानुसार सेवाएं प्रदान करे और मरीजों का भरोसा बना रहे।
इस संबंध में जब सीएचसी अधीक्षक डॉ विनोद वर्मा से बात की गई तो उन्होंने इस संबंध में कुछ भी बोलने से मना कर दिया है।
-
Breaking10 months ago35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, परिजनों में शोक की लहर
-
Breaking9 months agoरंजिश में चाकू से युवक पर किया हमला, युवक की हालत गंभीर
-
General11 months agoपीपीगंज में थाने की गाड़ी के टक्कर से युवक की मौत: पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल
-
Education8 months agoबापू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने लगाया गंभीर आरोप
-
General11 months agoअधीक्षण अभियंता डीके सिंह द्वारा विद्युत वितरण खंड कैंपियरगंज का निरीक्षण और ओटीएस योजना पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा
-
General6 months agoबिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, कैम्पियरगंज क्षेत्र में चला बिजली चेकिंग मॉर्निंग रेड अभियान, 57 कनेक्शन कटे, दर्जनों एफआईआर दर्ज
-
Breaking11 months agoपुष्पक एक्सप्रेस हादसे पर सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ का बयान: चेन पुलिंग की वजह का नहीं पता
-
General7 months agoशादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, युवती लगा रही न्याय की गुहार, पुलिस पर पक्षपात का आरोप

❗ ALERT - You got 1.2 BTC! Tap to accept > https://graph.org/Get-your-BTC-09-04?hs=3815e610e2fb11be22a0e666b46f8a18&
September 19, 2025 at 4:23 am
vepyfh