Sports
नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनएस एनआईएस), पटियाला, पंजाब में तीसरा नेशनल योगासन स्पोर्ट्स कोच ट्रेनिंग प्रोग्राम संपन्न

पंजाब/ नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनएस एनआईएस), पटियाला, पंजाब में तीसरा नेशनल योगासन स्पोर्ट्स कोच ट्रेनिंग प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम 17 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक आयोजित किया गया था, जिसमें लगभग 150 ट्रेनी कोच ने भाग लिया।

कार्यक्रम के समापन समारोह में एनएस एनआईएस के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. सिबानंद मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने ट्रेनी कोचों को प्रेरणादायक संदेश दिया और उनकी मेहनत व समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर योगासन भारत की शिक्षा एवं प्रशिक्षण समिति के निदेशक और कोषाध्यक्ष रचित कौशिक ने भी ट्रेनी कोचों को संबोधित किया। उन्होंने एनएस एनआईएस के मुख्य कोच डॉ. सी.के. मिश्रा के साथ मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ट्रेनी कोचों को योगासन स्पोर्ट्स के विभिन्न पहलुओं पर गहन प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करना था, जिससे वे भविष्य में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को तैयार कर सकें। यह कार्यक्रम योगासन भारत की उस प्रतिबद्धता को दोहराता है, जिसमें योगासन को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में बढ़ावा देने और प्रशिक्षित कोच तैयार करने पर जोर दिया गया है।
Sports
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा का डीपीएस गोरखपुर में आगमन, छात्रों को दिए सफलता के टिप्स

गोरखपुर: दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) गोरखपुर में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को खेलों में सफलता हासिल करने और मानसिक दृढ़ता बनाए रखने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। आशीष नेहरा का यह दौरा विद्यार्थियों के लिए एक अनमोल अनुभव साबित होगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिग्गज क्रिकेटर आशीष नेहरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आजकल युवाओं में कोई कमी नहीं है, बल्कि उन्हें सही मार्गदर्शन और अच्छे प्लेटफार्म की जरूरत है। उनका मानना है कि जब युवा किसी भी कार्य को करने का दृढ़ संकल्प कर लेते हैं, तो सफलता उनके कदम चूमती है। उन्होंने यह भी कहा कि सफलता सिर्फ प्रतिभा पर निर्भर नहीं होती, बल्कि निरंतर अभ्यास, कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच भी इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने डीपीएस गोरखपुर के छात्रों को प्रेरित करते हुए बताया कि अनुशासन और मेहनत सफलता की कुंजी है। उनका यह संदेश विद्यार्थियों के लिए बहुत प्रेरणादायक था। उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में मुश्किलें आएंगी, लेकिन मानसिक दृढ़ता से उन मुश्किलों को पार किया जा सकता है।

इसके बाद, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा ने विद्यालय के मेधावी छात्रों और समर्पित स्टाफ सदस्यों को पुरस्कार वितरित किए। डीपीएस गोरखपुर के विद्यालय परिवार ने आशीष नेहरा का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षकगण ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताया और कहा कि छात्रों के लिए यह अनुभव जीवनभर याद रहेगा।
डीपीएस गोरखपुर हमेशा से शिक्षा के साथ-साथ खेल और व्यक्तित्व विकास को प्रोत्साहित करता रहा है। इस बार आशीष नेहरा का मार्गदर्शन छात्रों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बना। उनके शब्दों ने न सिर्फ छात्रों को उत्साहित किया, बल्कि उन्हें यह भी सिखाया कि कैसे खुद को निरंतर बेहतर बनाने की राह पर अग्रसर हुआ जा सकता है।
इसके अलावा, आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी के प्रतिभाशाली खिलाड़ी सुधांशु सिंह का आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स द्वारा नेट बॉलर के रूप में चयन किए जाने की जानकारी दी। यह सुधांशु सिंह के क्रिकेट करियर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इस चयन से गोरखपुर और उनके परिवार के लिए गर्व का विषय बना है।
इस प्रकार, आशीष नेहरा का गोरखपुर दौरा न सिर्फ क्रिकेट के प्रति छात्रों की रुचि को बढ़ावा देने वाला था, बल्कि उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और मानसिक दृढ़ता की अहमियत को भी समझाने वाला था।
Sports
योग और योगासन स्पोर्ट्स को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने में स्वामी रामदेव का बहुत बड़ा योगदान : भगवानथ ख़ुबा पूर्व राज्यमंत्री भारत सरकार

05वीं सीनियर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 12 से 15 दिसंबर 2024, कर्नाटक में सफलतापूर्वक संपन्न और भगवानथ खुबा का भव्य स्वागत
तुमकुरु, कर्नाटक/ कर्नाटक योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, जो योगासन भारत से संबद्ध है, ने 12 से 15 दिसंबर 2024 तक कर्नाटक के तुमकुरु में आयोजित 05वीं सीनियर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भगवानथ खुबा, पूर्व राज्य मंत्री (नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा, भारत सरकार) का मुख्य अतिथि के रूप में भव्य स्वागत किया।

यह कार्यक्रम देशभर से आए प्रतिष्ठित अतिथियों, खिलाड़ियों और योगासन प्रेमियों का संगम बना, जहां योगासन की शक्ति, सौंदर्य और आत्मा का जश्न मनाया गया। भगवानथ खुबा ने विजेताओं को पदक प्रदान किए और पिछले राष्ट्रीय चैंपियंस को अपना आशीर्वाद दिया।

अपने संबोधन में भगवानथ खुबा ने योगासन खिलाड़ियों की समर्पण और अनुशासन की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आगामी सब-जूनियर और जूनियर राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप में अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया और भविष्य में कर्नाटक के बीदर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने में रुचि व्यक्त की।

इस अवसर पर कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें शामिल हैं: योगाचार्य डॉ जयदीप आर्य, महासचिव, वर्ल्ड योगासन एवं योगासन भारत, चेयरमैन, हरियाणा योग आयोग,उदित सेठ, अध्यक्ष, योगासन भारत,रचित कौशिक, कोषाध्यक्ष, योगासन भारत, डॉ. एम. निरंजन मूर्ति, सचिव, कर्नाटक योगासन
स्पोर्ट्स एसोसिएशन, उमंग डॉन, महासचिव, एशियन योगासन, एडवोकेट उमेश नारंग, कोषाध्यक्ष, एशियन योगासन, डॉ. आरती पाल, संयुक्त सचिव, योगासन भारत, डॉ. सी. वी. जयंती, संयुक्त सचिव, योगासन भारत, विकास गोस्वामी, कार्यकारी परिषद सदस्य, योगासन भारत, बी. कार्तिक, प्रतियोगिता प्रबंधक, दयानिधि, प्रतियोगिता निदेशक, एडवोकेट पीयूष कांत मिश्रा, राष्ट्रीय आयोजन निदेशक, योगासन भारत, डॉ. हरीश चंदर, रजिस्ट्रार, विष्णु भूतड़ा, वित्त स्थायी समिति सदस्य, सतीश, जूरी सदस्य इत्यादि।

कार्यक्रम के समापन पर, भगवानथ खुबा ने स्वामी रामदेव महाराज के प्रति गहन आभार व्यक्त किया। उन्होंने योग और योगासन स्पोर्ट्स को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने में स्वामी रामदेव के योगदान की सराहना की। स्वामी रामदेव के ऑनलाइन मंचों और योग कार्यक्रमों ने विश्वभर में योग के प्रसार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
यह भव्य आयोजन योगासन स्पोर्ट्स के बढ़ते प्रभाव का प्रमाण है, जो सभी को योग की अनुशासनशीलता अपनाने और स्वस्थ, संतुलित भविष्य की दिशा में प्रेरित करता है।
-
Breaking5 months ago
35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, परिजनों में शोक की लहर
-
Breaking5 months ago
रंजिश में चाकू से युवक पर किया हमला, युवक की हालत गंभीर
-
General6 months ago
पीपीगंज में थाने की गाड़ी के टक्कर से युवक की मौत: पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल
-
Education3 months ago
बापू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने लगाया गंभीर आरोप
-
General6 months ago
अधीक्षण अभियंता डीके सिंह द्वारा विद्युत वितरण खंड कैंपियरगंज का निरीक्षण और ओटीएस योजना पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा
-
General1 month ago
बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, कैम्पियरगंज क्षेत्र में चला बिजली चेकिंग मॉर्निंग रेड अभियान, 57 कनेक्शन कटे, दर्जनों एफआईआर दर्ज
-
General2 months ago
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, युवती लगा रही न्याय की गुहार, पुलिस पर पक्षपात का आरोप
-
Breaking6 months ago
पुष्पक एक्सप्रेस हादसे पर सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ का बयान: चेन पुलिंग की वजह का नहीं पता