Connect with us

General

विद्युत कर्मियों ने निजीकरण के खिलाफ किया विरोध, काली पट्टी बांध कर जताया आक्रोश

Published

on

गोरखपुर/ विद्युत वितरण खंड कैंपियरगंज डिविजन में विद्युत कर्मचारियों ने शुक्रवार की शाम 5 बजे के बाद निजीकरण के खिलाफ अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया। निजीकरण की नीतियों के खिलाफ विरोध जताने के लिए उन्होंने काली पट्टी बांधकर अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान कर्मचारियों ने ‘निजीकरण बंद करो’ और ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगाए, जो उनके गहरे आक्रोश और असहमति को दर्शाते थे।

विरोध प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों का कहना था कि सरकार द्वारा उठाए गए निजीकरण के कदमों से कर्मचारियों के अधिकारों और हितों पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। वे मानते हैं कि सरकारी क्षेत्र में कर्मचारियों को मिलने वाली सुरक्षा और लाभ निजी कंपनियों द्वारा नहीं दिए जा सकते हैं। उनका यह भी कहना है कि निजीकरण के चलते बिजली वितरण प्रणाली की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है, जिससे आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन विद्युत कर्मचारी संघ द्वारा किया गया था, जिसमें विभिन्न राज्यों से आए कर्मचारी एकजुट हुए। उन्होंने सरकार से निजीकरण की प्रक्रिया को रोकने और कर्मचारियों की मांगों पर गंभीर विचार करने की अपील की। संघ के नेताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो वे भविष्य में और बड़े आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

विरोध में शामिल एक कर्मचारी ने कहा, “हम सरकारी क्षेत्र में काम करते हुए अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभा रहे हैं, लेकिन निजीकरण के बाद हमारी नौकरी और भविष्य पर सवाल उठ सकते हैं। हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे।”

वहीं, विरोध प्रदर्शन के बाद संघ ने यह भी कहा कि वे सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अपनी आवाज उठाते रहेंगे।

इस घटना ने बिजली क्षेत्र में निजीकरण के विरोध को और अधिक तूल दे दिया है, और अब यह देखना होगा कि सरकार इस मुद्दे पर क्या कदम उठाती है।

इस विरोध प्रदर्शन डिविजन के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Continue Reading
8 Comments

8 Comments

  1. Hairstyles

    September 7, 2025 at 8:19 am

    My partner and I stumbled over here coming from a different page and thought I might check things out. I like what I see so i am just following you. Look forward to finding out about your web page yet again. http://www.hairstylesvip.com

  2. Dishwasher Repair Manual

    September 11, 2025 at 6:54 am

    Hi, Neat post. There’s an issue together with your site in internet explorer, could test this? IE still is the market leader and a large section of other folks will miss your great writing due to this problem.

  3. Crafts

    September 11, 2025 at 3:15 pm

    Sweet blog! I found it while searching on Yahoo News. Do you have any tips on how to get listed in Yahoo News?I’ve been trying for a while but I never seem to get there! Many thanks

  4. Refrigerator Repair Manual

    September 13, 2025 at 3:12 am

    Hi there! I simply want to give an enormous thumbs up for the great information you could have right here on this post. I can be coming back to your weblog for extra soon.

  5. Repair Manual

    September 16, 2025 at 6:45 am

    Sweet blog! I found it while searching on Yahoo News. Do you have any tips on how to get listed in Yahoo News?I’ve been trying for a while but I never seem to get there! Many thanks http://www.kayswell.com

  6. Appliance Repair Manual

    September 16, 2025 at 9:32 pm

    constantly i used to read smaller articles or reviews that also clear their motive,and that is also happening with this piece of writing which I am reading here. http://www.kayswell.com

  7. Repair Manual

    September 17, 2025 at 6:11 am

    Hello everyone, it’s my first pay a visit at this website, and paragraph is in fact fruitful in support of me, keep up posting these types of articles. http://www.kayswell.com

  8. Appliance Repair Manual

    September 20, 2025 at 12:58 am

    When someone writes an piece of writing he/she keeps the thought of a user in his/her brain that how a user can know it. So that’s why this paragraph is outstdanding. http://www.kayswell.com

  9. Bangs Hairstyles

    November 23, 2025 at 7:15 am

    Greate article. Keep posting such kind of info on your site. Im really impressed by your site. Hi there, You have done an excellent job. I’ll definitely digg it and individually suggest to my friends. I am sure they will be benefited from this web site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

General

विश्व मानवाधिकार दिवस पर PGVS की उत्थान फेलोशिप ने चलाया जागरूकता अभियान

Published

on

By

गोरखपुर/पूर्वांचल ग्रामीण विकास संस्थान (PGVS) गोरखपुर द्वारा संचालित उत्थान फेलोशिप कार्यक्रम के तहत 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जनपद के पाँच विकासखंडों की चयनित ग्राम पंचायतों में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समुदाय को मानवाधिकारों की सुरक्षा, संवैधानिक मूल्यों के महत्व, तथा सामाजिक न्याय और समानता की अवधारणा से जोड़ते हुए एक संवेदनशील और समावेशी समाज का निर्माण करना है।

उत्थान फेलोज़ ने अपने-अपने क्षेत्रों में कई प्रभावी गतिविधियाँ संचालित कीं। इनमें गोष्ठी, समूह संवाद, पोस्टर प्रदर्शन, बालसभा, महिलाओं और किशोरियों से चर्चा, विद्यालयों में मानवाधिकार विषय पर बच्चों के साथ वार्ता, सेवादाताओं की बैठक और युवाओं की कार्यशाला जैसे कार्यक्रम शामिल रहे। इन गतिविधियों ने समुदाय के विभिन्न वर्गों में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जनपद के विभिन्न विकासखंडों में उत्थान फेलोज़ ने जिनमें जंगल कौड़िया ब्लॉक में जितेंद्र सिंह, बांसगांव ब्लॉक (पूरासपार) में चंचल जायसवाल, भरोहिया क्षेत्र (साखी व राखूखोर) में सीमा पांडेय एवं चरगांवा ब्लॉक कार्यालय में अर्पिता यादव और पिपराइच ब्लॉक में धनंजय सिंह व संध्या त्रिपाठी द्वारा अलग-अलग विषयों पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इन फेलोज़ ने मानवाधिकारों से जुड़े प्रमुख मुद्दों जैसे महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा, शिक्षा का अधिकार, लैंगिक समानता, सामाजिक न्याय आदि विषयों पर समुदाय के साथ सार्थक वार्ता की। साथ ही, विभिन्न ग्राम पंचायतों में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन कराया गया, जिससे नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों की समझ को मजबूत किया जा सके।

PGVS का कहना है कि मानवाधिकारों की सुरक्षा सिर्फ सरकारी संस्थाओं की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समुदाय की भागीदारी और जागरूकता भी उतनी ही आवश्यक है। विश्व मानवाधिकार दिवस समाज को यह याद दिलाता है कि हर व्यक्ति जाति, धर्म, वर्ग या लिंग के भेदभाव से परे सम्मान, स्वतंत्रता, सुरक्षा, समानता और न्याय का अधिकारी है।

Continue Reading

General

स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट की आड़ में कैंपियरगंज क्षेत्र में होता, जिस्म फरोशी का धंधा

Published

on

By

गोरखपुर के कैंपियरगंज में स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट की आड़ में देह व्यापार का बड़ा मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन और स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्र में कई स्पा सेंटर और होटल लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त बताए जाते रहे हैं, लेकिन प्रशासन की कथित मौन स्वीकृति के कारण इन पर प्रभावी कार्रवाई न होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।

रामचौरा स्थित ग्रीन स्पा सेंटर एंड रेस्टोरेंट के पीछे मौजूद अनिल सहानी के खेत में बड़ी तादाद में प्रयोग किए गए कंडोम मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में खेत के विभिन्न हिस्सों में बिखरे पड़े कंडोम साफ दिखाई दे रहे हैं। इस घटनाक्रम ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और स्थानीय किसानों ने इसे गंभीर सामाजिक समस्या बताया है।

आपको बता दे कि कुछ दिनों पूर्व में कैंपियरगंज क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में नाबालिग लड़की के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद तत्कालीन सीओ विवेक तिवारी के सख्त रवैए के कारण सभी रेस्टोरेंट की गहनता से छानबीन की गई और उनके अवैध कमरों को ध्वस्त करा दिया गया था और उन्हें सख्त हिदायत दी गई थी कि कोई भी अनैतिक कार्य नहीं होने चाहिए। जब तक सीओ विवेक तिवारी रहे तब तक इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लगी रही लेकिन सीओ के स्थानांतरण होने के बाद देह व्यापार के धंधेबाजों ने पुनः अपनी दुकान खोल ली। जिसका जीता जागता उदाहरण रेस्टोरेंट के पीछे खेतों में प्रयोग किया हुआ कंडोम का बड़ी मात्रा में मिलना दिखाता है कि जिस्म के बाजार पुनः सज चुके है।

कई किसानों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने स्पा सेंटर के पीछे संदिग्ध गतिविधियाँ देखी हों। किसानों का आरोप है कि स्पा सेंटर की आड़ में बड़े पैमाने पर देह व्यापार का धंधा चलता है, और यही कारण है कि खेत में इतना बड़ा मात्रा में प्रयोग हुआ कंडोम पाया गया है।
किसानों ने पुलिस पर मिलीभगत और संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोटी रकम लेकर इस अवैध धंधे को खुली छूट दी जाती है, जिससे क्षेत्र का सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है।

किसानों ने उप-जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत किया। वही एसडीएम ने पूरे मामले की जांच कर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि यदि वीडियो और किसानों के आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित स्पा सेंटर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गांव के लोगों का कहना है कि देह व्यापार के कारण क्षेत्र में अपराध और असामाजिक तत्वों की गतिविधियाँ बढ़ रही हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर व्यापक शिकायत करेंगे और बड़े स्तर पर आंदोलन भी कर सकते हैं।

Continue Reading

General

कैंपियरगंज क्षेत्र में मेडिकल जांच टीम की कार्रवाई से मेडिकल माफियाओं में हड़कंप

Published

on

By

गोरखपुर/कैंपियरगंज में लखनऊ से आई उच्चस्तरीय मेडिकल जांच टीम ने कैंपियरगंज सीएचसी क्षेत्र में गुरुवार को व्यापक औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया। टीम ने क्षेत्र के विभिन्न पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सेंटर, मेडिकल स्टोर और निजी अस्पतालों की गतिविधियों की गहन जांच की।

सूत्रों के अनुसार जांच अभियान के दौरान टीम ने ओम पैथोलॉजी सेंटर, रमा अल्ट्रासाउंड सेंटर, बंगाली मेडिकल स्टोर, मोदीगंज स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर, और एक हड्डी संबंधित अस्पताल सहित कुल 16 संस्थानों की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद इन सभी 16 प्रतिष्ठानों को अनियमितताओं और आवश्यक दस्तावेजों की कमी के आधार पर “नोटिस जारी” किए गए।

मेडिकल जांच टीम ने संबंधित सभी संस्थानों से एक सप्ताह के भीतर अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। टीम का कहना है कि क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक थी। यदि संबंधित प्रतिष्ठान निर्धारित समय सीमा के भीतर संतोषजनक जवाब देने में असमर्थ रहते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जा सकती है।

गौरतलब है कि हाल के महीनों में ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल संस्थानों द्वारा नियमों के उल्लंघन और बिना अनुमति जांच चलाने की शिकायतें बढ़ रही थीं। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर विशेष निरीक्षण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोगों में उम्मीद जगी है कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और मरीजों को सही सुविधाएं मिल सकेंगी।

स्थानीय निवासियों ने मेडिकल जांच टीम की इस कार्रवाई को “सकारात्मक कदम” बताया और उम्मीद जताई कि इससे अवैध और नियम विरुद्ध चिकित्सा गतिविधियों पर रोक लगेगी।

यह निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि हर स्वास्थ्य केंद्र और निजी मेडिकल संस्था नियमानुसार सेवाएं प्रदान करे और मरीजों का भरोसा बना रहे।

इस संबंध में जब सीएचसी अधीक्षक डॉ विनोद वर्मा से बात की गई तो उन्होंने इस संबंध में कुछ भी बोलने से मना कर दिया है।

Continue Reading

Trending

Copyright © 2017 Zox News Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.