General
विद्युत कर्मियों ने निजीकरण के खिलाफ किया विरोध, काली पट्टी बांध कर जताया आक्रोश

गोरखपुर/ विद्युत वितरण खंड कैंपियरगंज डिविजन में विद्युत कर्मचारियों ने शुक्रवार की शाम 5 बजे के बाद निजीकरण के खिलाफ अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया। निजीकरण की नीतियों के खिलाफ विरोध जताने के लिए उन्होंने काली पट्टी बांधकर अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान कर्मचारियों ने ‘निजीकरण बंद करो’ और ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगाए, जो उनके गहरे आक्रोश और असहमति को दर्शाते थे।
विरोध प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों का कहना था कि सरकार द्वारा उठाए गए निजीकरण के कदमों से कर्मचारियों के अधिकारों और हितों पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। वे मानते हैं कि सरकारी क्षेत्र में कर्मचारियों को मिलने वाली सुरक्षा और लाभ निजी कंपनियों द्वारा नहीं दिए जा सकते हैं। उनका यह भी कहना है कि निजीकरण के चलते बिजली वितरण प्रणाली की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है, जिससे आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन विद्युत कर्मचारी संघ द्वारा किया गया था, जिसमें विभिन्न राज्यों से आए कर्मचारी एकजुट हुए। उन्होंने सरकार से निजीकरण की प्रक्रिया को रोकने और कर्मचारियों की मांगों पर गंभीर विचार करने की अपील की। संघ के नेताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो वे भविष्य में और बड़े आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
विरोध में शामिल एक कर्मचारी ने कहा, “हम सरकारी क्षेत्र में काम करते हुए अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभा रहे हैं, लेकिन निजीकरण के बाद हमारी नौकरी और भविष्य पर सवाल उठ सकते हैं। हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे।”
वहीं, विरोध प्रदर्शन के बाद संघ ने यह भी कहा कि वे सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अपनी आवाज उठाते रहेंगे।
इस घटना ने बिजली क्षेत्र में निजीकरण के विरोध को और अधिक तूल दे दिया है, और अब यह देखना होगा कि सरकार इस मुद्दे पर क्या कदम उठाती है।
इस विरोध प्रदर्शन डिविजन के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
General
गोरखपुर के पिलर्स की होनहार छात्रा अविका ने शूटिंग में बनाई अपनी पहचान

गोरखपुर / सफलता कभी उम्र की मोहताज नहीं होती, बल्कि इसके लिए ज़रूरी है मेहनत और हौसलों की उड़ान। इसी सोच को साकार कर दिखाया है गोरखपुर की अविका ने, जिसने कम उम्र में ही शूटिंग के क्षेत्र में अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है।

अविका, पिलर्स पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस की कक्षा 8 की छात्रा हैं। पिता विद्याधर गुप्ता और माता अंजू शाव की बड़ी पुत्री अविका ने लगभग चार महीने पहले स्पोर्ट्स स्टेडियम तारामंडल स्थित शूटिंग अकादमी में 10 मीटर एयर राइफल से प्रशिक्षण की शुरुआत की। वर्तमान में वह अपने कोच शिवाकांत के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत कर रही हैं और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने का सपना देख रही हैं।
अकादमी के डायरेक्टर गजेंद्र राय ने अविका की लगन और प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि वह भविष्य में जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। अविका की मेहनत और समर्पण ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गोरखपुर को गर्व महसूस कराया है।
गोरखपुर के कई सम्मानित व्यक्तियों ने भी अविका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इनमें सज्जन कुमार गुप्ता (असिस्टेंट प्रोफेसर), नवीन कुमार, भूपेंद्र विक्रम सिंह, नीलू सिंह (असिस्टेंट कमिश्नर), संजीव पांडेय (राज्य कर अधिकारी), एस.एस. श्री विंध्यवासिनी वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष अंबुज कुमार मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षक सुनील मणि त्रिपाठी, युवा पत्रकार निखिल गुप्ता और पत्रकार शशांक सक्सेना शामिल हैं।
अविका की यह उपलब्धि गोरखपुर के अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रही है। उनकी मेहनत और समर्पण से यह संदेश मिलता है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत निरंतर की जाए तो सफलता ज़रूर मिलती है। अविका की उपलब्धियां आने वाले समय में न केवल गोरखपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगी।
General
पीपीगंज में करंट लगने से बीटेक छात्र की मौत, दिल्ली में कर रहा था प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

गोरखपुर /जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। इनवर्टर ठीक करते समय करंट लगने से 24 वर्षीय बीटेक छात्र की मौत हो गई। मृतक दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त सूचना के अनुसार नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 16, आजाद नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर बेचू रावत का सबसे छोटा बेटा अमन रावत शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे अपने भाइयों मनीष और सतीश के साथ घर पर मौजूद था। इसी दौरान वह इनवर्टर को ठीक करने में जुटा था। अचानक बिजली का करंट लगने से अमन बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजनों ने तुरंत उसे नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
24 वर्षीय अमन ने गोरखपुर के एक निजी संस्थान से बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद वह दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पहले पेट दर्द की शिकायत पर घर लौटा था। चिकित्सकों ने जांच में गुर्दे में पथरी की पुष्टि की थी और आने वाले दिनों में उसका ऑपरेशन होना तय था।
अमन के पिता बेचू रावत मूल रूप से गुलहरिया थाना क्षेत्र के भंभौर गांव के रहने वाले हैं और प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं। वह अपनी पत्नी, तीन बेटों और एक बहू के साथ पीपीगंज नगर पंचायत के आजाद नगर में रहते हैं। अमन सबसे छोटा बेटा था और पूरे परिवार का लाडला माना जाता था। उसकी अचानक मौत से घर में मातम छा गया है।
अमन के पार्थिव शरीर को परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से पैतृक गांव भंभौर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि रोहिन नदी के तट पर हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इस हादसे की खबर फैलते ही मोहल्ले और क्षेत्र के लोग घर पहुंचने लगे। सबकी आंखों में आंसू थे और लोग परिवार को ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहे थे। क्षेत्रवासियों ने इस घटना को बेहद हृदयविदारक बताते हुए कहा कि अमन की मौत से इलाके ने एक उज्ज्वल भविष्य खो दिया है।
General
गोरखपुर पुलिस की बड़ी सफलता: पीपीगंज में चोरी और लूट की योजना बनाते आठ आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के नेतृत्व में जनपद में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पीपीगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक पीपीगंज के निर्देशन पर पुलिस टीम ने आठ शातिर अपराधियों को चोरी और लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई 10 सितंबर 2025 की रात करीब 12:10 बजे थाना पीपीगंज क्षेत्रान्तर्गत नयनसर टोल प्लाजा के पहले बने नवनिर्मित हाईवे अंडरपास के नीचे की गई। सभी आरोपी चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने जिन अपराधियों को पकड़ा है, वे बिहार के विभिन्न जिलों से संबंध रखते हैं। उनकी पहचान इस प्रकार है:
- मनोज शाह पुत्र उमेश शाह, निवासी नवगछिया, जिला भागलपुर, बिहार (उम्र 41 वर्ष)
- विवेक शाह पुत्र ओमप्रकाश शाह, निवासी समेली थाना कुरसिया, जिला कटिहार, बिहार (उम्र 36 वर्ष)
- रोहित कुमार शाह पुत्र श्रवन शाह, निवासी नवगछिया थाना नवगछिया, जिला भागलपुर, बिहार (उम्र 27 वर्ष)
- श्याम कुमार पुत्र पप्पु शाह, निवासी समेली थाना कुरसेला, जिला कटिहार, बिहार (उम्र 19 वर्ष)
- सुनील कुमार पुत्र पप्पु शाह, निवासी समेली थाना कुरसेला, जिला कटिहार, बिहार (उम्र 25 वर्ष)
- नितिश कुमार पुत्र बजरंग शाह, निवासी नवगछिया, जिला भागलपुर, बिहार (उम्र 20 वर्ष)
- लल्लन कुमार शाह पुत्र श्रवन शाह, निवासी नवगछिया, जिला भागलपुर, बिहार (उम्र 28 वर्ष)
- विक्की शाह पुत्र कमलेश शाह, निवासी समेली थाना कुरसेला, जिला कटिहार, बिहार (उम्र 35 वर्ष)
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में संदिग्ध सामान बरामद किया, जिनका उपयोग चोरी और वारदातों में किया जा सकता था। इनमें शामिल हैं:
- 02 खन्ती, 01 हथौड़ा, 02 छेनी, 01 पेचकस, 01 पिलास
- 02 हेक्सा ब्लेड, 01 हेक्सा फ्रेम ब्लेड
- 02 पीठ्ठू बैग
- 12 पैकेट बर्तन धोने का लिक्विड (वीम वार)
- 02 प्लास्टिक डिब्बे (केमिकल भरे हुए)
- 02 पुराने लकड़ी के ब्रश
पुलिस के अनुसार, यह सामान अपराधियों के आपराधिक इरादों को साबित करता है और जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अभियान में थाना पीपीगंज की पुलिस टीम ने साहसिक और सराहनीय भूमिका निभाई। टीम में शामिल अधिकारी और पुलिसकर्मी इस प्रकार हैं:
- उपनिरीक्षक गौरव तिवारी, चौकी प्रभारी कस्बा पीपीगंज
- उपनिरीक्षक मनीष राज
- उपनिरीक्षक गजेन्द्र बहादुर सिंह
- उपनिरीक्षक आदर्श
- उपनिरीक्षक अनिकेत भारती
- कां. गोविन्द यादव, कां. उमेश कुमार सिंह, कां. अमरनाथ यादव प्रथम, कां. उमेश यादव
- कां. अजीत यादव, कां. चन्द्राकर यादव, कां. अमित गिरी, कां. दातात्रेव सिंह, कां. सौरभ पाल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने इस सफलता पर टीम को बधाई दी और कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था को कायम रखना है। ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी से आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी और नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।
-
Breaking8 months ago
35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, परिजनों में शोक की लहर
-
Breaking8 months ago
रंजिश में चाकू से युवक पर किया हमला, युवक की हालत गंभीर
-
General9 months ago
पीपीगंज में थाने की गाड़ी के टक्कर से युवक की मौत: पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल
-
Education6 months ago
बापू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने लगाया गंभीर आरोप
-
General9 months ago
अधीक्षण अभियंता डीके सिंह द्वारा विद्युत वितरण खंड कैंपियरगंज का निरीक्षण और ओटीएस योजना पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा
-
General4 months ago
बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, कैम्पियरगंज क्षेत्र में चला बिजली चेकिंग मॉर्निंग रेड अभियान, 57 कनेक्शन कटे, दर्जनों एफआईआर दर्ज
-
Breaking9 months ago
पुष्पक एक्सप्रेस हादसे पर सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ का बयान: चेन पुलिंग की वजह का नहीं पता
-
General5 months ago
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, युवती लगा रही न्याय की गुहार, पुलिस पर पक्षपात का आरोप
Hairstyles
September 7, 2025 at 8:19 am
My partner and I stumbled over here coming from a different page and thought I might check things out. I like what I see so i am just following you. Look forward to finding out about your web page yet again. http://www.hairstylesvip.com
Dishwasher Repair Manual
September 11, 2025 at 6:54 am
Hi, Neat post. There’s an issue together with your site in internet explorer, could test this? IE still is the market leader and a large section of other folks will miss your great writing due to this problem.
Crafts
September 11, 2025 at 3:15 pm
Sweet blog! I found it while searching on Yahoo News. Do you have any tips on how to get listed in Yahoo News?I’ve been trying for a while but I never seem to get there! Many thanks
Refrigerator Repair Manual
September 13, 2025 at 3:12 am
Hi there! I simply want to give an enormous thumbs up for the great information you could have right here on this post. I can be coming back to your weblog for extra soon.
Repair Manual
September 16, 2025 at 6:45 am
Sweet blog! I found it while searching on Yahoo News. Do you have any tips on how to get listed in Yahoo News?I’ve been trying for a while but I never seem to get there! Many thanks http://www.kayswell.com
Appliance Repair Manual
September 16, 2025 at 9:32 pm
constantly i used to read smaller articles or reviews that also clear their motive,and that is also happening with this piece of writing which I am reading here. http://www.kayswell.com
Repair Manual
September 17, 2025 at 6:11 am
Hello everyone, it’s my first pay a visit at this website, and paragraph is in fact fruitful in support of me, keep up posting these types of articles. http://www.kayswell.com
Appliance Repair Manual
September 20, 2025 at 12:58 am
When someone writes an piece of writing he/she keeps the thought of a user in his/her brain that how a user can know it. So that’s why this paragraph is outstdanding. http://www.kayswell.com