Connect with us

Education

राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ के आह्वाहन पर एक अप्रैल को जीवन दिवस के रूप में मनाया गया

Published

on

गोरखपुर/ पीपीगंज भरोहिया ब्लाक के जीवन ज्योति इन्टरमीडिएट कालेज कल्यानपुर पीपीगंज गोरखपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के प्रतिभावान बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ के आह्वाहन पर संघ के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों ने अपने अपने विद्यालयों में एक अप्रैल को मूर्ख दिवस का बहिष्कार करते हुए जीवन दिवस के रूप में मनाने की अपील किए।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके द्वीप प्रज्वलित किया गया और विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों को बैज लगाकर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद विद्यालय के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। जिसमे छात्राओं की प्रस्तुति मनमोहक रही। सभी मंत्रमुग्ध हो देख रहे थे।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभावान छात्र और छात्राओं को मुख्य अतिथि पीपीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा और कैंपियरगंज के वन क्षेत्राधिकारी समर सिंह एवं विकास खंड भरोहिया के खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार ने बच्चों को अंक पत्र, सर्टिफिकेट और मेडल देते हुए उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा दिए। और उनके उज्जवल भविष्य को संवारने के लिए विद्यालय प्रबंधन को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।

और मुख्य अतिथि वन क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज रेन्ज समर सिंह द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर रेंजर कैंपियरगंज ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण को बचाने एवं समाज को जीवन दान के लिए एक अच्छा कदम बताया। और आगे उन्होंने आगे बताया कि आने वाले दिनों में पर्यावरण को स्वच्छ रखने में बड़ी कठिनाई होगी। जिसे हम लोग पेड़ पौधे लगाकर ही इस कठिनाई को दूर कर सकते है।

वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी भरोहिया अरुण कुमार ने बच्चों को आगे बढ़ने का प्रेरणा दिया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे प्रतिभावान होते है। बस उनको सही मार्गदर्शन दिखाने वाले गुरु होने चिहिए।

विद्यालय के प्रबन्धक डा आर एन जायसवाल ने सभी अतिथियों सहित पत्रकारों को माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कन्हैया लाल जायसवाल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। उक्त अवसर पर पूर्व बीडीसी श्रीपत, बीडीसी श्याम सुन्दर, पूर्व प्रधान अकटहवा विनोद जायसवाल एवं शिक्षक सुशील मिश्रा, ओम प्रकाश यादव, शिवचन्द, शीला, कमलावती, शाम्भवी, सोनी, प्रियंका, बन्दना, पुष्पा, अनुराधा, साक्षी, गरिमा, शशिकला सहित शिक्षक/शिक्षिकाएं व अभिभावक तथा बच्चे मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Education

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत पैसिफिक कॉलेज ऑफ नर्सिंग में टैबलेट वितरण, छात्रों में खुशी की लहर

Published

on

By

गोरखपुर/ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में शुक्रवार को पैसिफिक कॉलेज ऑफ नर्सिंग रायपुर, पीपीगंज में टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज के अधीक्षक डॉ. विनोद वर्मा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिससे शिक्षा और ज्ञान के इस कार्यक्रम को पवित्रता मिली।

कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद योजना के अंतर्गत GNM तृतीय वर्ष और ANM द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत कुल 70 छात्र छात्राओं में 53 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। जिन प्रमुख विद्यार्थियों को टैबलेट प्राप्त हुए, उनमें विवेक कुमार, सपना गहलोत, अफसाना, अंकिता मौर्य और नेहा प्रमुख रहीं। छात्रों ने इस योजना को शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम बताया।

छात्रों ने कहा कि सरकार द्वारा दिया गया यह टैबलेट शिक्षा को आसान बनाने वाला उपकरण सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि जब कोई विषय समझ में नहीं आता, तो इंटरनेट की सहायता से स्वयं अध्ययन कर सकेंगे। इससे ऑनलाइन एजुकेशन, ई-लर्निंग, और डिजिटल प्लेटफॉर्म का भरपूर लाभ उठाया जा सकेगा।

इस मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. सैय्यद हबीबुल्लाह, डिप्टी डायरेक्टर इरफान हाशमी, एडिशनल डायरेक्टर फरहान हाशमी, प्रिंसिपल चिराग क्रिस्टी एवं वाइस प्रिंसिपल विशाल ओरीलाल सहित समस्त शिक्षकगण एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

कॉलेज प्रबंधन ने उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से छात्रों को डिजिटल तकनीक से लैस शिक्षा संसाधन प्राप्त हो रहा है, जिससे वे बदलते युग में आगे बढ़ने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया मिशन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के युवा सशक्तिकरण अभियान का सशक्त उदाहरण है।

Continue Reading

Education

गोरखपुर की कनिष्का मिश्रा ने RPM एकेडमी में हासिल किया दूसरा स्थान, 90.6% अंक के साथ रचा इतिहास

Published

on

By

गोरखपुर/ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए, जिसमें गोरखपुर की RPM एकेडमी की छात्रा कनिष्का मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कनिष्का ने 90.6% अंक यानी कुल 500 में से 453 अंक प्राप्त किए हैं। इस उत्कृष्ट परिणाम के साथ उन्होंने न केवल अपने स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

कनिष्का मिश्रा एक किसान परिवार से आती हैं। उनके पिता एक साधारण किसान हैं, लेकिन उनकी मेहनत और परिवार का समर्थन कनिष्का की सफलता का आधार रहा है। शिक्षा के प्रति कनिष्का की लगन और अनुशासन हमेशा से उनके शिक्षकों और सहपाठियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है।

छात्र जीवन में शुरुआत से ही मेधावी रही कनिष्का पढ़ाई के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय रही हैं। उनका कहना है कि नियमित पढ़ाई, समय प्रबंधन और माता-पिता व शिक्षकों का सहयोग उनकी इस उपलब्धि के पीछे की सबसे बड़ी ताकत रही है।

CBSE बोर्ड के रिजल्ट घोषित होते ही जैसे ही कनिष्का मिश्रा के 90.6% अंक पाने की खबर फैली, पूरे RPM एकेडमी में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने कनिष्का को मिठाई खिलाकर बधाई दी। क्षेत्र के लोगों ने भी कनिष्का और उनके परिवार को बधाइयां दीं। उनके घर पर लोगों का तांता लग गया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा, “कनिष्का शुरू से ही अनुशासित और मेहनती छात्रा रही हैं। उनकी यह सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी।”

कनिष्का मिश्रा का लक्ष्य आगे चलकर मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती हैं। कनिष्का मिश्रा आगे बताती है कि मेरी मां का निधन कुछ दिनों पूर्व हार्ट अटैक से हो गया था। जिसके कारण मेरा पूरा परिवार टूट चुका था। जिसके कारण मैं अब मैं डॉक्टर बनकर लोगो के दुख दर्द को दूर करूंगी। और इस तरह वे देश सेवा में योगदान देना चाहती हैं और मेडिकल क्षेत्र में एक विशेषज्ञ डॉक्टर बनकर गरीब व असहाय लोगों की मदद करना चाहती हैं। अभी से उन्होंने आगे की पढ़ाई की योजना बनानी शुरू कर दी है।

CBSE 10वीं के बोर्ड रिजल्ट 2025 में इस बार उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी होनहार छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। औसत पास प्रतिशत इस बार 87.4% रहा। गोरखपुर जैसे जिले से ऐसे होनहार छात्रों का उभरकर आना पूरे पूर्वांचल क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

कनिष्का मिश्रा की यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि सीमित संसाधनों में भी अगर मेहनत और लगन हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। गोरखपुर की यह बेटी आज न सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि पूरे जिले के लिए प्रेरणा बन चुकी है।

Continue Reading

Education

दीपशिखा गर्ल्स इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओं का सम्मान, बालिका शिक्षा को मिला नया आयाम

Published

on

By

गोरखपुर/जनपद के नगर पंचायत पीपीगंज के प्रतिष्ठित दीपशिखा गर्ल्स इंटर कॉलेज में UP Board परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्राओं के सम्मान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश त्रिपाठी, प्रधानाचार्य आशा त्रिपाठी, दीपशिखा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय प्रकाश त्रिपाठी एवं समस्त शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह कार्यक्रम छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। समारोह में छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी शामिल हुए और गर्व के क्षणों को साझा किया।

UP बोर्ड की परीक्षा में बालिकाओं ने लहराया परचम

विद्यालय की छात्रा वैष्णवी गुप्ता ने हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। उन्होंने 91% अंक अर्जित किए और गणित में 98 अंक लाकर विशेष सराहना पाई।
हाई स्कूल की अन्य टॉपर छात्राएं थीं:

  • अनुपमा सिंह – 86% (द्वितीय स्थान)
  • अनुष्का – 85% (तृतीय स्थान)

इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में शीर्ष स्थान पर रहीं:

  • रोशनी यादव – 84% (प्रथम स्थान)
  • अरसा – 81% (द्वितीय स्थान)
  • काजल विश्वकर्मा – 80% (तृतीय स्थान)

इंटरमीडिएट कला वर्ग की टॉपर छात्राएं थीं:

  • स्नेहा यादव – 79% (प्रथम स्थान)
  • काव्यांजलि शर्मा – 77% (द्वितीय स्थान)
  • गौरी गौड़ – 75% (तृतीय स्थान)

विद्यालय परिवार ने सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

बालिका शिक्षा को समर्पित दीपशिखा कॉलेज

दीपशिखा गर्ल्स इंटर कॉलेज, पीपीगंज क्षेत्र का ऐसा पहला विद्यालय है जो बालिका शिक्षा के लिए पूर्णतः संकल्पित है। यहाँ अनुशासन, संस्कार और गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जाती है। विद्यालय में विज्ञान एवं कला वर्ग के साथ-साथ हाई स्कूल स्तर की पढ़ाई भी होती है।

इस विद्यालय की विशेषता यह है कि छात्राओं को अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण एवं संस्कार पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। विद्यालय की यह पहल क्षेत्र में नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।

समारोह का कुशल संचालन

सम्मान समारोह का संचालन विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता आदर्श वर्धन पाठक द्वारा किया गया। उन्होंने छात्राओं की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं।

Continue Reading

Trending

Copyright © 2017 Zox News Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.