General
राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ की गोरखपुर समीक्षा बैठक में उठी प्रबन्धकों के उत्पीड़न की आवाज

गोरखपुर /राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ, गोरखपुर द्वारा तीन ब्लॉकों – जंगल कौड़िया, भरोहिया और कैम्पियरगंज की संयुक्त समीक्षा बैठक क्रिस्तुराजा आइकॉन स्कूल, पीपीगंज में संपन्न हुई। इस बैठक में निजी विद्यालयों के प्रबन्धकों की समस्याओं, संगठन की मजबूती, और सरकारी नीतियों से उत्पन्न चुनौतियों पर गंभीर चर्चा हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष गणेश प्रसाद शर्मा ने कहा कि, “विद्यालय प्रबन्धकों का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कहीं भी प्रबन्धकों के अधिकारों का हनन होता है, तो संगठन उसके खिलाफ प्रभावी कदम उठाएगा।” उन्होंने सभी प्रबन्धकों से संगठन को मजबूत करने की अपील भी की।

इस अवसर पर क्रिस्तुराजा आइकॉन स्कूल के प्रबन्धक अजय त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन का उद्देश्य केवल अधिकारों की रक्षा करना ही नहीं, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखते हुए निजी विद्यालयों के संचालन को सरल बनाना भी है।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य परमहंस सिंह, जिला महामंत्री शिवांश त्रिपाठी, जिला समीक्षा अधिकारी अरुण कुमार रावत, और जिला मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल जायसवाल ने भी सभा को संबोधित किया। वक्ताओं ने सरकार द्वारा निजी विद्यालयों पर लगाए जा रहे दबाव और अनावश्यक नियमों पर चिंता व्यक्त की।
बैठक में ब्लाक अध्यक्ष भरोहिया डॉ. सुनीता सिंह, ब्लाक अध्यक्ष कैम्पियरगंज धनपत विश्वकर्मा, सतेन्द्र यादव, गुड्डू कुमार, मोहम्मद ओबैदुल्लाह खान सहित जिले के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रबन्धकगण उपस्थित रहे।
सभा के दौरान प्रबन्धकों ने एकजुट होकर कार्य करने, संगठन की सदस्यता बढ़ाने और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नियमित संवाद बनाए रखने का संकल्प लिया।
General
गोरखपुर के पिलर्स की होनहार छात्रा अविका ने शूटिंग में बनाई अपनी पहचान

गोरखपुर / सफलता कभी उम्र की मोहताज नहीं होती, बल्कि इसके लिए ज़रूरी है मेहनत और हौसलों की उड़ान। इसी सोच को साकार कर दिखाया है गोरखपुर की अविका ने, जिसने कम उम्र में ही शूटिंग के क्षेत्र में अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है।

अविका, पिलर्स पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस की कक्षा 8 की छात्रा हैं। पिता विद्याधर गुप्ता और माता अंजू शाव की बड़ी पुत्री अविका ने लगभग चार महीने पहले स्पोर्ट्स स्टेडियम तारामंडल स्थित शूटिंग अकादमी में 10 मीटर एयर राइफल से प्रशिक्षण की शुरुआत की। वर्तमान में वह अपने कोच शिवाकांत के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत कर रही हैं और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने का सपना देख रही हैं।
अकादमी के डायरेक्टर गजेंद्र राय ने अविका की लगन और प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि वह भविष्य में जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। अविका की मेहनत और समर्पण ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गोरखपुर को गर्व महसूस कराया है।
गोरखपुर के कई सम्मानित व्यक्तियों ने भी अविका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इनमें सज्जन कुमार गुप्ता (असिस्टेंट प्रोफेसर), नवीन कुमार, भूपेंद्र विक्रम सिंह, नीलू सिंह (असिस्टेंट कमिश्नर), संजीव पांडेय (राज्य कर अधिकारी), एस.एस. श्री विंध्यवासिनी वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष अंबुज कुमार मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षक सुनील मणि त्रिपाठी, युवा पत्रकार निखिल गुप्ता और पत्रकार शशांक सक्सेना शामिल हैं।
अविका की यह उपलब्धि गोरखपुर के अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रही है। उनकी मेहनत और समर्पण से यह संदेश मिलता है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत निरंतर की जाए तो सफलता ज़रूर मिलती है। अविका की उपलब्धियां आने वाले समय में न केवल गोरखपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगी।
General
पीपीगंज में करंट लगने से बीटेक छात्र की मौत, दिल्ली में कर रहा था प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

गोरखपुर /जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। इनवर्टर ठीक करते समय करंट लगने से 24 वर्षीय बीटेक छात्र की मौत हो गई। मृतक दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त सूचना के अनुसार नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 16, आजाद नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर बेचू रावत का सबसे छोटा बेटा अमन रावत शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे अपने भाइयों मनीष और सतीश के साथ घर पर मौजूद था। इसी दौरान वह इनवर्टर को ठीक करने में जुटा था। अचानक बिजली का करंट लगने से अमन बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजनों ने तुरंत उसे नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
24 वर्षीय अमन ने गोरखपुर के एक निजी संस्थान से बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद वह दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पहले पेट दर्द की शिकायत पर घर लौटा था। चिकित्सकों ने जांच में गुर्दे में पथरी की पुष्टि की थी और आने वाले दिनों में उसका ऑपरेशन होना तय था।
अमन के पिता बेचू रावत मूल रूप से गुलहरिया थाना क्षेत्र के भंभौर गांव के रहने वाले हैं और प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं। वह अपनी पत्नी, तीन बेटों और एक बहू के साथ पीपीगंज नगर पंचायत के आजाद नगर में रहते हैं। अमन सबसे छोटा बेटा था और पूरे परिवार का लाडला माना जाता था। उसकी अचानक मौत से घर में मातम छा गया है।
अमन के पार्थिव शरीर को परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से पैतृक गांव भंभौर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि रोहिन नदी के तट पर हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इस हादसे की खबर फैलते ही मोहल्ले और क्षेत्र के लोग घर पहुंचने लगे। सबकी आंखों में आंसू थे और लोग परिवार को ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहे थे। क्षेत्रवासियों ने इस घटना को बेहद हृदयविदारक बताते हुए कहा कि अमन की मौत से इलाके ने एक उज्ज्वल भविष्य खो दिया है।
General
गोरखपुर पुलिस की बड़ी सफलता: पीपीगंज में चोरी और लूट की योजना बनाते आठ आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के नेतृत्व में जनपद में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पीपीगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक पीपीगंज के निर्देशन पर पुलिस टीम ने आठ शातिर अपराधियों को चोरी और लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई 10 सितंबर 2025 की रात करीब 12:10 बजे थाना पीपीगंज क्षेत्रान्तर्गत नयनसर टोल प्लाजा के पहले बने नवनिर्मित हाईवे अंडरपास के नीचे की गई। सभी आरोपी चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने जिन अपराधियों को पकड़ा है, वे बिहार के विभिन्न जिलों से संबंध रखते हैं। उनकी पहचान इस प्रकार है:
- मनोज शाह पुत्र उमेश शाह, निवासी नवगछिया, जिला भागलपुर, बिहार (उम्र 41 वर्ष)
- विवेक शाह पुत्र ओमप्रकाश शाह, निवासी समेली थाना कुरसिया, जिला कटिहार, बिहार (उम्र 36 वर्ष)
- रोहित कुमार शाह पुत्र श्रवन शाह, निवासी नवगछिया थाना नवगछिया, जिला भागलपुर, बिहार (उम्र 27 वर्ष)
- श्याम कुमार पुत्र पप्पु शाह, निवासी समेली थाना कुरसेला, जिला कटिहार, बिहार (उम्र 19 वर्ष)
- सुनील कुमार पुत्र पप्पु शाह, निवासी समेली थाना कुरसेला, जिला कटिहार, बिहार (उम्र 25 वर्ष)
- नितिश कुमार पुत्र बजरंग शाह, निवासी नवगछिया, जिला भागलपुर, बिहार (उम्र 20 वर्ष)
- लल्लन कुमार शाह पुत्र श्रवन शाह, निवासी नवगछिया, जिला भागलपुर, बिहार (उम्र 28 वर्ष)
- विक्की शाह पुत्र कमलेश शाह, निवासी समेली थाना कुरसेला, जिला कटिहार, बिहार (उम्र 35 वर्ष)
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में संदिग्ध सामान बरामद किया, जिनका उपयोग चोरी और वारदातों में किया जा सकता था। इनमें शामिल हैं:
- 02 खन्ती, 01 हथौड़ा, 02 छेनी, 01 पेचकस, 01 पिलास
- 02 हेक्सा ब्लेड, 01 हेक्सा फ्रेम ब्लेड
- 02 पीठ्ठू बैग
- 12 पैकेट बर्तन धोने का लिक्विड (वीम वार)
- 02 प्लास्टिक डिब्बे (केमिकल भरे हुए)
- 02 पुराने लकड़ी के ब्रश
पुलिस के अनुसार, यह सामान अपराधियों के आपराधिक इरादों को साबित करता है और जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अभियान में थाना पीपीगंज की पुलिस टीम ने साहसिक और सराहनीय भूमिका निभाई। टीम में शामिल अधिकारी और पुलिसकर्मी इस प्रकार हैं:
- उपनिरीक्षक गौरव तिवारी, चौकी प्रभारी कस्बा पीपीगंज
- उपनिरीक्षक मनीष राज
- उपनिरीक्षक गजेन्द्र बहादुर सिंह
- उपनिरीक्षक आदर्श
- उपनिरीक्षक अनिकेत भारती
- कां. गोविन्द यादव, कां. उमेश कुमार सिंह, कां. अमरनाथ यादव प्रथम, कां. उमेश यादव
- कां. अजीत यादव, कां. चन्द्राकर यादव, कां. अमित गिरी, कां. दातात्रेव सिंह, कां. सौरभ पाल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने इस सफलता पर टीम को बधाई दी और कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था को कायम रखना है। ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी से आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी और नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।
-
Breaking8 months ago
35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, परिजनों में शोक की लहर
-
Breaking8 months ago
रंजिश में चाकू से युवक पर किया हमला, युवक की हालत गंभीर
-
General9 months ago
पीपीगंज में थाने की गाड़ी के टक्कर से युवक की मौत: पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल
-
Education6 months ago
बापू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने लगाया गंभीर आरोप
-
General9 months ago
अधीक्षण अभियंता डीके सिंह द्वारा विद्युत वितरण खंड कैंपियरगंज का निरीक्षण और ओटीएस योजना पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा
-
General4 months ago
बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, कैम्पियरगंज क्षेत्र में चला बिजली चेकिंग मॉर्निंग रेड अभियान, 57 कनेक्शन कटे, दर्जनों एफआईआर दर्ज
-
Breaking9 months ago
पुष्पक एक्सप्रेस हादसे पर सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ का बयान: चेन पुलिंग की वजह का नहीं पता
-
General5 months ago
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, युवती लगा रही न्याय की गुहार, पुलिस पर पक्षपात का आरोप
Ticket: Operation 1,262121 bitcoin. Continue =>> https://graph.org/Payout-from-Blockchaincom-06-26?hs=168754eb94f33568afe2649cdd3bc321&
July 15, 2025 at 8:42 pm
xg8mj3
⏳ Notice: 0.7 BTC pending. Go to wallet >> https://graph.org/CLAIM-YOUR-CRYPTO-07-23?hs=168754eb94f33568afe2649cdd3bc321&
August 13, 2025 at 5:20 am
ro71lw
❗ Confirmation Pending - 0.2 BTC transfer blocked. Proceed here >> https://graph.org/UNLOCK-CRYPTO-ASSETS-07-23?hs=168754eb94f33568afe2649cdd3bc321&
August 24, 2025 at 11:08 pm
d2xwqa
⚠️ ATTENTION - You received 1.2 BTC! Click to accept > https://graph.org/RECEIVE-BTC-07-23?hs=168754eb94f33568afe2649cdd3bc321&
August 30, 2025 at 7:03 pm
i4n2h1