Connect with us

General

सीएचसी कैंपियरगंज की संविदा महिला कर्मचारी पर गंभीर आरोप, निजी आवास पर कर रही गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी, वायरल वीडियो ने खोली पोल

Published

on

गोरखपुर/ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के सीएचसी कैंपियरगंज में तैनात एक संविदा महिला स्वास्थ्यकर्मी पर गंभीर आरोप सामने आए हैं। आरोप है कि वह अपने निजी आवास पर गर्भवती महिलाओं का इलाज और प्रसव करवा रही है। इतना ही नहीं, वह आशा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रसव की व्यवस्था भी करती है, और जब मामला जटिल होता है, तो मरीजों को निजी अस्पतालों में रेफर करने का भी काम करती है। हाल ही में इस महिला कर्मचारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए अपने आवास पर ले जाती हुई दिख रही है। (समर एक्सप्रेस इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।)

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त महिला कर्मचारी की नियुक्ति सीएचसी कैंपियरगंज के पीकू वार्ड में की गई है। लेकिन वह अपनी अटेंडेंस सरकारी अस्पताल में लगाकर, अधिकतर समय निजी आवास पर मरीजों को देखती है। यह आवास भी विवादों में घिरा हुआ है, क्योंकि यह आवास उसकी मां के नाम पर आरक्षित था, जो कि अब सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। इसके बावजूद यह महिला कर्मचारी अभी भी सरकारी आवास पर काबिज है और वहीं से स्वास्थ्य सेवाएं संचालित कर रही है।

इस पूरे प्रकरण ने स्वास्थ्य विभाग के नियमों और उसकी कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। संविदा पर तैनात कर्मचारी द्वारा इस प्रकार से निजी प्रैक्टिस करना न सिर्फ नियमों के खिलाफ है, बल्कि इससे मरीजों की जान को भी खतरा हो सकता है। खासतौर पर जब प्रसव जैसी संवेदनशील प्रक्रिया को बिना समुचित संसाधनों और मेडिकल निगरानी के निजी जगह पर अंजाम दिया जा रहा हो।

जब इस पूरे मामले में सीएचसी कैंपियरगंज के अधीक्षक डॉ. विनोद वर्मा से जानकारी ली गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि “मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने यह भी स्वीकारा कि यदि किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो स्वास्थ्य विभाग इस पर सख्त कदम उठाएगा।

वहीं अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर की दवा लिखने की बात भी सामने आई है। जब इस विषय में सवाल पूछा गया तो अधिकारी टालमटोल करने लगे और स्पष्ट जवाब देने से बचते नजर आए। इससे यह संकेत मिलता है कि कहीं न कहीं अस्पताल प्रशासन पारदर्शिता और जवाबदेही के मानकों पर खरा नहीं उतर रहा है।

इस पूरे मामले ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं किस कदर लापरवाही और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं। एक संविदा महिला स्वास्थ्यकर्मी द्वारा निजी आवास पर डिलीवरी कराना और सरकारी सुविधाओं का दुरुपयोग करना, स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्नचिन्ह है। यदि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई नहीं की जाती, तो यह भविष्य में और गंभीर परिणाम दे सकता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

General

गोरखपुर के पिलर्स की होनहार छात्रा अविका ने शूटिंग में बनाई अपनी पहचान

Published

on

By

गोरखपुर / सफलता कभी उम्र की मोहताज नहीं होती, बल्कि इसके लिए ज़रूरी है मेहनत और हौसलों की उड़ान। इसी सोच को साकार कर दिखाया है गोरखपुर की अविका ने, जिसने कम उम्र में ही शूटिंग के क्षेत्र में अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है।

अविका, पिलर्स पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस की कक्षा 8 की छात्रा हैं। पिता विद्याधर गुप्ता और माता अंजू शाव की बड़ी पुत्री अविका ने लगभग चार महीने पहले स्पोर्ट्स स्टेडियम तारामंडल स्थित शूटिंग अकादमी में 10 मीटर एयर राइफल से प्रशिक्षण की शुरुआत की। वर्तमान में वह अपने कोच शिवाकांत के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत कर रही हैं और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने का सपना देख रही हैं।

अकादमी के डायरेक्टर गजेंद्र राय ने अविका की लगन और प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि वह भविष्य में जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। अविका की मेहनत और समर्पण ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गोरखपुर को गर्व महसूस कराया है।

गोरखपुर के कई सम्मानित व्यक्तियों ने भी अविका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इनमें सज्जन कुमार गुप्ता (असिस्टेंट प्रोफेसर), नवीन कुमार, भूपेंद्र विक्रम सिंह, नीलू सिंह (असिस्टेंट कमिश्नर), संजीव पांडेय (राज्य कर अधिकारी), एस.एस. श्री विंध्यवासिनी वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष अंबुज कुमार मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षक सुनील मणि त्रिपाठी, युवा पत्रकार निखिल गुप्ता और पत्रकार शशांक सक्सेना शामिल हैं।

अविका की यह उपलब्धि गोरखपुर के अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रही है। उनकी मेहनत और समर्पण से यह संदेश मिलता है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत निरंतर की जाए तो सफलता ज़रूर मिलती है। अविका की उपलब्धियां आने वाले समय में न केवल गोरखपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगी।

Continue Reading

General

पीपीगंज में करंट लगने से बीटेक छात्र की मौत, दिल्ली में कर रहा था प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

Published

on

By

गोरखपुर /जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। इनवर्टर ठीक करते समय करंट लगने से 24 वर्षीय बीटेक छात्र की मौत हो गई। मृतक दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

प्राप्त सूचना के अनुसार नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 16, आजाद नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर बेचू रावत का सबसे छोटा बेटा अमन रावत शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे अपने भाइयों मनीष और सतीश के साथ घर पर मौजूद था। इसी दौरान वह इनवर्टर को ठीक करने में जुटा था। अचानक बिजली का करंट लगने से अमन बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजनों ने तुरंत उसे नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

24 वर्षीय अमन ने गोरखपुर के एक निजी संस्थान से बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद वह दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पहले पेट दर्द की शिकायत पर घर लौटा था। चिकित्सकों ने जांच में गुर्दे में पथरी की पुष्टि की थी और आने वाले दिनों में उसका ऑपरेशन होना तय था।

अमन के पिता बेचू रावत मूल रूप से गुलहरिया थाना क्षेत्र के भंभौर गांव के रहने वाले हैं और प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं। वह अपनी पत्नी, तीन बेटों और एक बहू के साथ पीपीगंज नगर पंचायत के आजाद नगर में रहते हैं। अमन सबसे छोटा बेटा था और पूरे परिवार का लाडला माना जाता था। उसकी अचानक मौत से घर में मातम छा गया है।

अमन के पार्थिव शरीर को परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से पैतृक गांव भंभौर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि रोहिन नदी के तट पर हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इस हादसे की खबर फैलते ही मोहल्ले और क्षेत्र के लोग घर पहुंचने लगे। सबकी आंखों में आंसू थे और लोग परिवार को ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहे थे। क्षेत्रवासियों ने इस घटना को बेहद हृदयविदारक बताते हुए कहा कि अमन की मौत से इलाके ने एक उज्ज्वल भविष्य खो दिया है।

Continue Reading

General

गोरखपुर पुलिस की बड़ी सफलता: पीपीगंज में चोरी और लूट की योजना बनाते आठ आरोपी गिरफ्तार

Published

on

By

गोरखपुर/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के नेतृत्व में जनपद में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पीपीगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक पीपीगंज के निर्देशन पर पुलिस टीम ने आठ शातिर अपराधियों को चोरी और लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई 10 सितंबर 2025 की रात करीब 12:10 बजे थाना पीपीगंज क्षेत्रान्तर्गत नयनसर टोल प्लाजा के पहले बने नवनिर्मित हाईवे अंडरपास के नीचे की गई। सभी आरोपी चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने जिन अपराधियों को पकड़ा है, वे बिहार के विभिन्न जिलों से संबंध रखते हैं। उनकी पहचान इस प्रकार है:

  1. मनोज शाह पुत्र उमेश शाह, निवासी नवगछिया, जिला भागलपुर, बिहार (उम्र 41 वर्ष)
  2. विवेक शाह पुत्र ओमप्रकाश शाह, निवासी समेली थाना कुरसिया, जिला कटिहार, बिहार (उम्र 36 वर्ष)
  3. रोहित कुमार शाह पुत्र श्रवन शाह, निवासी नवगछिया थाना नवगछिया, जिला भागलपुर, बिहार (उम्र 27 वर्ष)
  4. श्याम कुमार पुत्र पप्पु शाह, निवासी समेली थाना कुरसेला, जिला कटिहार, बिहार (उम्र 19 वर्ष)
  5. सुनील कुमार पुत्र पप्पु शाह, निवासी समेली थाना कुरसेला, जिला कटिहार, बिहार (उम्र 25 वर्ष)
  6. नितिश कुमार पुत्र बजरंग शाह, निवासी नवगछिया, जिला भागलपुर, बिहार (उम्र 20 वर्ष)
  7. लल्लन कुमार शाह पुत्र श्रवन शाह, निवासी नवगछिया, जिला भागलपुर, बिहार (उम्र 28 वर्ष)
  8. विक्की शाह पुत्र कमलेश शाह, निवासी समेली थाना कुरसेला, जिला कटिहार, बिहार (उम्र 35 वर्ष)

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में संदिग्ध सामान बरामद किया, जिनका उपयोग चोरी और वारदातों में किया जा सकता था। इनमें शामिल हैं:

  • 02 खन्ती, 01 हथौड़ा, 02 छेनी, 01 पेचकस, 01 पिलास
  • 02 हेक्सा ब्लेड, 01 हेक्सा फ्रेम ब्लेड
  • 02 पीठ्ठू बैग
  • 12 पैकेट बर्तन धोने का लिक्विड (वीम वार)
  • 02 प्लास्टिक डिब्बे (केमिकल भरे हुए)
  • 02 पुराने लकड़ी के ब्रश

पुलिस के अनुसार, यह सामान अपराधियों के आपराधिक इरादों को साबित करता है और जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

इस अभियान में थाना पीपीगंज की पुलिस टीम ने साहसिक और सराहनीय भूमिका निभाई। टीम में शामिल अधिकारी और पुलिसकर्मी इस प्रकार हैं:

  • उपनिरीक्षक गौरव तिवारी, चौकी प्रभारी कस्बा पीपीगंज
  • उपनिरीक्षक मनीष राज
  • उपनिरीक्षक गजेन्द्र बहादुर सिंह
  • उपनिरीक्षक आदर्श
  • उपनिरीक्षक अनिकेत भारती
  • कां. गोविन्द यादव, कां. उमेश कुमार सिंह, कां. अमरनाथ यादव प्रथम, कां. उमेश यादव
  • कां. अजीत यादव, कां. चन्द्राकर यादव, कां. अमित गिरी, कां. दातात्रेव सिंह, कां. सौरभ पाल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने इस सफलता पर टीम को बधाई दी और कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था को कायम रखना है। ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी से आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी और नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।

Continue Reading

Trending

Copyright © 2017 Zox News Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.